जॉब कार्ड बनाने को ले बौरना में लगाया गया शिविर
मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण द्वारा जॉब कार्ड बनाने के लिए अपने कागजात के साथ पंचायत भवन पहुंचे
गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन बौरना में प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम जोड़ने, जॉब कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे बौरना के मुखिया यासमीन एवं सभी वार्ड सदस्य और पीआरएस सहित मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल मौजूद रहे. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण द्वारा जॉब कार्ड बनाने के लिए अपने कागजात के साथ पंचायत भवन पहुंचे. लोगों को बताया गया कि बिचौलिया से सावधान रहना है. जॉब कार्ड बनाने के लिए या प्रधानमंत्री आवास में नाम जोड़ने के लिए किसी भी व्यक्ति, बिचौलियों, दलालों को एक भी रुपये नहीं देना है. यदि कोई मांग करता है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया को शिकायत करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है