चौथम. पंचायत सरकार भवन में नौ दिसंबर को बिजली बिल सुधार को लेकर शिविर का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते बिजली विभाग के जेई अमित कुमार ने बताया कि यह शिविर पंचायत स्तरीय है. इसमें चौथम पंचायत के किसी भी उपभोक्ता को बिजली बिल से संबंधित शिकायत है तो वे शिविर में आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आगे मार्च क्लोजिंग आने वाला है. अगर सुधार नहीं करवाएंगे तो बिजली कनेक्शन काटा भी जा सकता है. उन्होंने ऐसे उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि शिविर में आकर आवेदन देकर बिल सुधार करवा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है