जमाबंदी में आधार सीडिंग को लेकर आज व कल पंचायतों में लगेंगे शिविर

जमाबंदी में आधार सीडिंग को लेकर आज व कल पंचायतों में लगेंगे शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 11:42 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया जमाबंदी से आधार सीडिंग को लेकर रविवार व सोमवार को जिले के सभी पंचायतों में कैंप लगाया जायेगा. कैंप में राजस्व कर्मचारी को उपस्थित होकर भू-धारियों की जमाबंदी से उनका आधार लिंक करने के आदेश दिये हैं. जानकारी के मुताबिक जिले के सातों अंचलों में जमाबंदियों में आधार सीडिंग की स्थिति अच्छी नहीं रहने पर डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने सीओ को पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्त की है. कहा कि भू-अभिलेख का अद्यतीकरण के अर्न्तगत ऑनलाईन जमाबंदियों के आधार सीडिंग की कार्रवाई सरकार की उच्च प्राथमिकता में शामिल है, लेकिन अंचल स्तर पर सीओ द्वारा इसके अनुश्रवण में लापरवाही बरती जा रही है, जिसका परिणाम है कि अबतक सातों अंचलों में मात्र 27.86 प्रतिशत जमाबंदी ही आधार से लिंक हो पाया है. खगड़िया अंचल में मात्र 24.57 प्रतिशत तथा गोगरी में 23.32 प्रतिशत ही जमाबंदी में आधार सीडिंग हो पाया है. इधर एडीएम आरती ने बताया कि आधार सीडिंग में तेजी लाने के लिए 15 व 16 सितंबर को प्रत्येक हल्का में कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावे यह कार्य पूर्ण होने तक सभी हल्का में प्रत्येक रविवार को कैंप लगायें जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version