पर्यटकों पर हुए आतंकी हमला के विरोध में कैंडल मार्च
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में कैंडल मार्च निकालकर कड़ा विरोध जताया
बेलदौर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला का विरोध में आमलोगों के बीच आक्रोश पनप रहा है तो वहीं इसके विरोध में शुक्रवार शाम को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में कैंडल मार्च निकालकर कड़ा विरोध जताया. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय कुमार की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता बेलदौर बाजार के दुर्गा मंदिर से मार्च रवाना हुआ जो बेलदौर बाजार के विभिन्न पथों ठाकुरवाड़ी रोड, सत्संग रोड होते हुए काली स्थान चौक पर पहुंचे जहां आतंकवाद का पुतला दहन किया गया. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, पीओके हमारा है इसे लेकर रहेंगे कई नारे लगाए. मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के केशव मोदी, राहुल रंजन, संगम कुमार, दुर्गा वाहिनी अनीता गुप्ता, पूजा, लक्ष्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
