ट्रेन में यात्रियों से चोरी की गयी 295.5 ग्राम सोना व 2.73 किलोग्राम चांदी व 6 लाख 58 हजार रुपये नगदी बरामद
पुलिस ने 295.50 ग्राम सोना का ज्वेलरी, चांदी का ज्वेलरी लगभग 2.73 किलोग्राम बरामद किया गया
खगड़िया. ट्रेन में यात्रियों के साथ चोरी की गयी सोने की जेवरात, चांदी की जेवरात के साथ तीन चोर को जीआरपी व आरपीएफ ने महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव से गिरफ्तार किया है. मंडल सुरक्षा आयुक्त सोनपुर के निर्देशन पर जीआरपी समस्तीपुर में दर्ज कांड संख्या 272/24, दिनांक 09 दिसंबर 24 के तहत अभियुक्तों की पहचान एवं धर पकड़ के दौरान पुलिस को सफलता मिली है. जीआरपी समस्तीपुर की सहायता के लिए निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ अरविंद कुमार राम द्वारा घटना की तिथि 01 दिसंबर 24 को गाड़ी संख्या 15283 अप जानकी एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के ट्रॉली बैग से लगभग 12 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी हुयी थी. घटना के दिन का सीसीटीवी का अवलोकन आरपीएफ द्वारा किया गया. आरपीएफ को दो संदिग्ध की पहचान हुयी. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी श्री राम के साथ आरक्षी प्रमोद कुमार, आरक्षी रमेश तिवारी, जीआरपी के अधिकारी, जीआरपी मानसी के अधिकारी द्वारा महेशखूंट थाना के मदद से छापेमारी की गयी. झिकटिया में की गयी छापेमारी में दो पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया गया. तीनों गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी का भारी मात्रा में सोने और चांदी का ज्वेलरी बरामद किया गया. साथ ही 6 लाख 58 हजार 6 सौ 11 रुपये नगद बरामद किया गया. पुलिस ने 295.50 ग्राम सोना का ज्वेलरी, चांदी का ज्वेलरी लगभग 2.73 किलोग्राम बरामद किया गया. जिसका अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है.
तीन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी वकील राम के पुत्र मिथुन कुमार, स्व. आंको राम के पुत्र शोभन राम तथा रॉबिन शर्मा उर्फ रवि शर्मा की पत्नी खुशबू देवी को गिरफ्तार किया गया. चोरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चोरी की ज्वेलरी खरीद-बिक्री के लिए जमा कर रखा था. चोरों ने बताया कि वह 10 -12 की संख्या में गैंग बनाकर चलती ट्रेन में यात्रियों का ट्रॉली बैग को खोलकर उसमें से सामान निकाल लेते हैं. किसी भी स्टेशन पर उतरकर जाते हैं. इनके पास से ट्रॉली बैग का चैन खोलने वाला 2 औजार एवं 3 मास्टर चाबी एवं सोना चांदी तौलने वाला इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन भी बरामद किया गया. उक्त गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को जीआरपी समस्तीपुर अपने कस्टडी में लेकर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है