कज्जलबन के पासवान परिवारों को दस वर्षों के बाद दिलाया जाति प्रमाण पत्र:मंत्री
कज्जलबन के पासवान परिवारों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा किए गए प्रयास को काफी सराहनीय बताया.
परबत्ता. प्रखंड के मध्य विद्यालय जोरावरपुरा स्थित कज्जलवन नाट्य कला मंच परिसर में सोमवार को बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी का भव्य अभिनंदन किया गया. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासुकी पासवान की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जदयू के जिला प्रवक्ता मोर्चा के प्रांतीय महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने मंच संचालन किया. समारोह का उद्घाटन मंत्री महेश्वर हजारी परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन के दौरान प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने बासुकी पासवान एवं आचार्य राकेश पासवान शास्त्री को समारोह आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया. मंत्री ने कहा कि कज्जलबन के पासवान परिवारों को 10 वर्षों से जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता था. जिसके कारण शैक्षणिक एवं सरकारी सेवा के लिए वंचित रहना पड़ा. जब मुझे राकेश पासवान शास्त्री द्वारा जानकारी मिली तो पहल कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराना शुरू करवाया. जिसके कारण यहां के छात्र नौजवान सरकारी सेवा के लिए आवेदन कर रहे हैं. सरकारी सेवा में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों के अंतराल में जो इन समाज के लोगों को जो क्षति हुई है. उसकी पूर्ति के लिए संविधान प्रदत्त नियमों के अनुसार हम हक दिलाने का सतत प्रयास करेंगे. उन्होंने बिहार सरकार के तमाम उपलब्धियां को पटल पर रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के तरक्की प्रगति के लिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा की. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एससी एसटी समाज काफी तरक्की किए हैं. इन्हें पंचायत नगर चुनाव में अधिकार दिया गया है. विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कज्जलवन के विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि जोरावरपुर पंचायत में सड़क, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा हर क्षेत्र में हमने विकास किया है. आगे विकास कार्य को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कज्जलबन के पासवान परिवारों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा किए गए प्रयास को काफी सराहनीय बताया. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनामिका पासवान, पूर्व विधायक जफर आलम, मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभानु पासवान, शील कमल पासवान, जदयू नेता मिथिलेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, मीना देवी, शशि भूषण पासवान ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है