शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाएं बकरीद: बीडीओ

बकरीद को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. थाना परिसर में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भाग लिया

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:47 PM

चौथम. बकरीद को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. थाना परिसर में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भाग लिया. बीडीओ मिंहाज अहमद ने बैठक में भाग ले रहे लोगों को बकरीद शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जायेगी. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर सिंह, नरेश प्रसाद बादल, मुखिया शशि भूषण कुमार, भाजपा नेता मनोज कुमार भारती, सीपीआई के अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, वार्ड सदस्य विजय पोद्दार, मुकेश सिंह, डोमन अली, शिक्षक नेता राजीव रंजन, पंसस रामप्रीत कुमार, मोहन सिंह, सुमन सौरव , सुल्तान अली, सरपंच ललेंद्र महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version