कैबिनेट से मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिलने पर जदयू कार्यालय में जश्न

जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि खगड़िवासियों का सपना अब साकार होने जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:39 PM

खगड़िया. कैबिनेट में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापना की मंजूरी के बाद जदयू कार्यालय में मंगलवार की देर शाम जश्न मनाया गया. जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी. जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि खगड़िवासियों का सपना अब साकार होने जा रहा है. मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 16 जनवरी 2025 को की गई घोषणा की मंजूरी मिली. जिला अध्यक्ष ने इस ऐतिहासिक निर्णय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कैबिनेट के अन्य सदस्यों का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने से खगड़िया की चिर-प्रतीक्षित मांग पूरी होगी. अब छात्रों को मेडिकल शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा. मौके पर जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, उमेश सिंह पटेल, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी, जिला महासचिव राजीव रंजन, मनोज कुमार सिंह, छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को साधुवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version