आज से तीन दिनों तक वर्षा के आसार

आज से लगातार 13 जुलाई तक अनुमंडल सहित जिले के साथ-साथ उत्तरी बिहार के अधिकांश क्षेत्र में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी वर्षा के आसार बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 10, 2024 11:09 PM

गोगरी. आज से लगातार 13 जुलाई तक अनुमंडल सहित जिले के साथ-साथ उत्तरी बिहार के अधिकांश क्षेत्र में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी वर्षा के आसार बताये गये हैं. पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार अनुमंडल क्षेत्र में भारी वर्षा के आसार बताये गये हैं. हालांकि पिछले दो दिनों से माॅनसून कमजोर रहा. लेकिन अब माॅनसून का सिस्टम सक्रिय हो गया है. इसके बावजूद समूचे राज्य में सामान्य से नौ प्रतिशत वर्षा कम बताई जाती है. हालांकि, अनुमंडल क्षेत्र में धूप छांव का खेल चलता रहा, लेकिन वर्षा नहीं हुई. इस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. उमस भरी गर्मी के बावजूद दिन भर बिजली गायब रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सुबह की आर्द्रता 85 प्रतिशत और शाम की आर्द्रता 82 प्रतिशत रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version