मौसम में आया बदलाव, बढ़ने लगा डेंगू का खतरा
डेंगू के आंकड़े की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के पास अबतक एक भी डेंगू मरीज नहीं पहुंचे है
गोगरी. अनुमंडल सहित जिले के मौसम में अचानक बदलाव हुआ है. पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में जलजनित रोगों की संभावना भी प्रबल हो गयी है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट तो हुई है. वहीं अभी का मौसम मच्छरों के अनुकूल भी हो गया है. इस वजह से मच्छर जनित बीमारियों की संभावना भी बढ़ गयी है. बारिश के बाद मोहल्लों में जलजमाव के कारण डेंगू व मलेरिया होने की संभावना है. ऐसे में आमलोग सतर्क व अलर्ट रहें. गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्र प्रकाश ने कहा कि डेंगू को लेकर अब मौसम अनुकूल होता जा रहा है. तापमान गिरकर 30 डिग्री के पास पहुंच गया है. मौसम में ना गर्मी ज्यादा है और ना ही सर्दी. ऐसे मौसम में डेंगू और मलेरिया के मरीज ज्यादा पहुंचते हैं ऐसा मौसम डेंगू के लिए अनुकूल माना जाता है. लोग डेंग के प्रति सचेत रहें. घर के आसपास पानी का जमाव न होने दें. इससे मच्छर नहीं पनपेगा और आपका डेंगू से बचाव होगा. इसके बावजूद भी अगर कोई डेंगू के चपेट में आ गया तो, तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करायें. चिकित्सक ने बताया कि घरेलू स्तर पर सावधानी बरतने से भी डेंगू को पांव पसारने से रोका जा सकता है. घर के पानी को बार-बार बदलते रहें. साथ ही घर के आसपास कोई ऐसा सामान हो, जिसमें पानी जमा हो जाता है तो उसे तत्काल हटा दें. डेंगू के आंकड़े की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के पास अबतक एक भी डेंगू मरीज नहीं पहुंचे है. हालांकि, प्राइवेट क्लीनिक में डेंगू के मरीज पहुंच रहे है. जानकारी के अनुसार, अबतक आधा दर्जन लोग डेंगू के पीड़ित हो चुके हैं. जिसका इलाज निजी क्लीनिक में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है