बाढ़ पीड़ितों के बीच जाप ने बांटी राहत सामग्री

बाढ़ पीड़ितों के बीच जाप ने बांटी राहत सामग्री

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2020 7:45 AM

खगड़िया: मानसी प्रखंड के अमनी पंचायत के हिदायतपुर गांव में पूर्व नगर सभापति सह जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बाढ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. बाढ़ राहत सामग्री वितरण के बाद पूर्व नगर सभापति मनोहर ने कहा कि कोसी में बाढ़ के कारण यहां की स्थिति बहुत ही खराब है. खासकर वैसे परिवार जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते हैं. पहले तो कोरोना संक्रमण के कारण विगत पांच माह से सारे काम धंधे बंद हैं. इसी दौरान बाढ़ आने से परेशानी और बढ़ गयी है. उन्होंने किसानों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.

उन्होंने कहा कि गांव में भी बहुत लोग हैं उनके लिए भी वहीं सामुदायिक किचन की व्यवस्था कराना आवश्यक है. जाप के प्रदेश अध्यक्ष ने दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच तीन किलो चूड़ा, दालमोट का पैकेट, आधा किलो चीनी, दो बिस्कुट का पैकेट, आधा किलो मूढ़ी,एक पैकेट मोमबत्ती का वितरण किया. मौके पर जाप जिलाध्यक्ष सह मुखिया कृष्णानंद यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार, नगर पार्षद दीपक चंद्रवंशी, रणवीर कुमार,जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, युवा परिषद जिलाध्यक्ष विक्की आर्या,छात्र परिषद जिलाध्यक्ष रोशन कुमार,जाप मानसी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव जाप नेता कृष्णदेव गुप्ता, संजय सिंह,आमिर खान,सर्वजीत पांडे, नंदकिशोर यादव, छात्र नेता टीपू मंसूरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version