खगड़िया. शहर के प्लस 2 आर्य कन्या उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार दिलाने के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने की मांग की गयी. आर्य कन्या उच्च विद्यालय के सचिव राजकुमार फोगला ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है. सचिव ने डीइओ को भेजे पत्र में कहा कि निलंबित प्रधानाध्यापिका आभा रानी को वरीय शिक्षक शैलेश कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार देना था. लेकिन प्रधानाध्यापिका बिना सूचना के गायब रही. इस परिस्थिति में सामान्य कार्य के लिए निवर्तमान प्रभारी सहायक शिक्षक विजय कुमार से वरीय शिक्षक शैलेश कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया गया था. लेकिन अन्य सारे प्रभार अभी तक अप्राप्त है. सचिव ने डीइओ को बताया कि प्रभार को लेकर आभा रानी से स्पष्टीकरण पूछा गया. लेकिन उन्होंने रजिस्ट्री पत्र को लेने से इंकार करते हुए वापस लौटा दिया. ऐसी परिस्थिति में विद्यालय कार्य संचालन करने में कठिनाई हो रही है. किसी भी प्रकार की विभागीय जानकारी के साथ साथ छात्राओं को प्रमाणपत्र देने में परेशानी हो रही है. अन्य जरूरी कार्य में बाधाएं उत्पन्न हो रही है. पत्र में सचिव श्री फोगला ने कहा कि आभा रानी द्वारा बिना प्रभार दिए गायब रहना न्यायालय के आदेश का सरासर उल्लंघन है. ऐसी परिस्थिति में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त कर शैलेश कुमार को प्रभार दिलाया जाय. ताकि स्कूल का कार्य सुचारू रूप से चल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है