11.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यशकायी कृष्ण कुमार सिंह मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

यशकायी कृष्ण कुमार सिंह मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतिनिधि,खगड़िया यशकायी कृष्ण कुमार सिंह मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में हुआ. कृष्ण कुमार सिंह की पुण्यतिथि पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी ई धर्मेंद्र कुमार व संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने किया. टूर्नामेंट में क्रमशः हर्षवर्धन कुमार पहला, शुभम कुमार दूसरा, राहुल कुमार तीसरा, माधव कुमार यशवंत चौथा, सत्यम कुमार पांचवां, अंकित कुमार तिवारी छठा, परमानंद पंडित सातवां, मानव कुमार आठवां और रवि राज नौवां स्थान पर रहे. सभी खिलाड़ियों को उपस्थित अतिथियों ने ट्रॉफी और मैडल देकर पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया. ई धर्मेंद्र कुमार ने शतरंज खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिले में जिस प्रकार नशा मुक्त भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत, जवाहर कुमार और विप्लव रणधीर जैसे मार्गदर्शन मिल जाय तो खिलाड़ी को मंजिल तक पहुंचने में कोई संदेह नहीं रहेगा. उन्होंने यशकायी कृष्ण कुमार सिंह को नमन् करते हुए कहा कि माता और पिता घर के भगवान होते हैं, जो भी बेटा-बेटी इस भगवान को आजीवन पूजा है. उसे जीवन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई. राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जिन पिता का पुत्र नागेंद्र सिंह त्यागी जैसा समाजसेवी हो उनका जीवन चरित्र कैसा होगा. यह प्रमाणित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कृष्ण कुमार सिंह के जीवन का हर कार्य अनुकरणीय है. वह किसी भी युवा पीढ़ी को जीवन के संघर्ष में किस प्रकार सामना किया जाय. इसके बारे में खुली किताब थे. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप खेल में जिस प्रकार के सहयोग की जरूरत हो, हम करने के लिए तैयार हैं. पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जीवन को यदि खेल समझ लें तो जीने का मजा ही कुछ और होगा. आपके चेहरे पर सदैव मुस्कुराहट होगी. मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हेमंत कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, छात्र नेता अंकित कुमार, विपिन कुमार आदि ने कृष्ण कुमार सिंह के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर नशामुक्त भारत के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में बेहतर प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें