11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14.88 लाख रुपये से निर्मित छठ घाट का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता दलित युवा संग्राम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया

खगड़िया. 15वीं वित्त आयोग के तहत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 में 14 लाख 88 हजार 5 सौ रुपये की लागत से निर्मित छठ घाट का उद्घाटन शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ बिहार की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने की. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता दलित युवा संग्राम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि वर्षों से जो डिमांड आपलोगों की थी उसे पूरा किया गया. जिसे हमने जिला परिषद की योजना से जिप सदस्य प्रिय दर्शना सिंह के अनुशंसा पर छठ घाट का निर्माण करवाए हैं. छठ घाट जनताओं को सुपुर्द कर रहे हैं. श्रीमती यादव ने कहा कि रहीमपुर मध्य पंचायत के सिमान बाबा टोला से छठ घाट मोरकाही होते हुए नन्हकू मंडल टोला सिमान तक जो कच्ची सड़क है. उसे बहुत जल्द ही पक्की सड़क निर्माण करवाएंगे. उन्होंने कहा कि काम करने में विश्वास रखते हैं. सड़क के अलावे नन्हकू मंडल टोला स्थित नाट्य कला मंच का घेराबंदी तथा दो और छठ घाट का निर्माण करवाएंगे. उसमें एक नन्हकू मंडल टोला के आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के खेत के किनारे छठ घाट बनाया जाएगा. ताकि छठ घाट निर्माण से छठवर्त्ती मां-बहनों को अर्घ्य देने में कोई कठिनाई नहीं हो सके. मौके पर मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर, जिप सदस्य सुनील चौरसिया, पूर्व प्रमुख बलवीर चांद यादव, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव, पैक्स अध्यक्ष सुनील साह, पिंटू यादव, वार्ड सदस्य सुधीर यादव, विको यादव, रामविलास यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि बबलू सिंह, सौरव कुमार, अभय कुमार पासवान, रणधीर कुमार, रणवीर कुमार यादव , राजेश कुमार यादव, वशिष्ठ यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें