मुख्य पार्षद ने सांसद को दस सूत्री मांगों को लेकर सौंपा मांग पत्र
मुख्य पार्षद ने सांसद को सौंपा मांग पत्र
प्रतिनिधि, मानसी
नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रभा देवी एवं प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने सांसद राजेश वर्मा को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. इससे पहले मुख्य पार्षद ने सांसद का बुके भेंट कर स्वागत किया. मानसी नगर पंचायत के विकास से संबंधित बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. जिसमें मुख्य पार्षद प्रभा देवी एवं आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने सांसद से मानसी मदिराधार की जमीन पर जल निकासी की व्यवस्था देने की मांग की. उन्होंने कहा कि मदिराधार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए मॉडल नहर निर्माण किया जाय. प्रभा देवी ने बताया कि मानसी नगर पंचायत में जल निकासी का एक मात्र साधन मदिराधार था. हाल के दिनों में उक्त धार की जमीन पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर धार को खत्म कर दिया गया है. जिसके कारण निकासी बंद हो गयी. सांसद से मॉडल नहर बनवाने की मांग की. मानसी में बालिका उच्च विद्यालय एवं कॉलेज खोलने की मांग की. उन्होंने मानसी में बनाए जा रहे सड़क 195 सर्विस सड़क मार्ग को मानसी लोहिया चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस दुर्गा मंदिर तक छोटा कर दिए जाने की शिकायत की. मानसी बाजार के भविष्य सिंह के घर होते हुए अमित भास्कर घर होते हुए रिटायर रेलवे बांध तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य कराने, मानसी घरारी बजरंगबली टोला से होते हुए अरैया गांव के मुख्य सड़क मार्ग तक सड़क सह नाला निर्माण , मानसी मटिहानी गांव से होते हुए, जालिम बाबू गांव होते हुए पांच किलोमीटर रिंग बांध का निर्माण कार्य कराने की मांग की. सांसद राजेश वर्मा ने मांगों को लेकर जल्द पहल कर जमीन पर उतारने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है