लाभगांव में छठ घाट, शौचालय व सड़क का प्रमुख ने किया उदघाटन
8.80 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है.
खगड़िया. प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने शुक्रवार को लाभगांव पंचायत में छठ घाट, सार्वजनिक शौचालय सहित सड़क का उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक 14.50 लाख रुपये की लागत से वार्ड संख्यां-9 में बने छठ घाट, वार्ड संख्यां-5 में 7.45 लाख रुपये की लगात से पीडब्लूडी सड़क से मनोज ठाकुर के घर तक पीसीसी सड़क, वार्ड संख्यां-7 में 10.36 लाख की लागत से सामुदायिक भवन से अनिल सिंह के घर तक पीसीसी सड़क तथा वार्ड संख्यां-1 एवं 6 में 8.80 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. जिसका उदघाटन प्रमुख ने किया. मौके पर जदयू नेता अशोक सिंह, जलकौड़ा पंचायत के मुखिया अब्दुल रहमान, पंचायत समिति सदस्य मृत्युंजय कुमार यादव, दारा महतो, मो० साजिद, रविश कुमर, संजय महतो, शंभु कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है