मुख्यमंत्री आज आयेंगे खगड़िया, योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व

मुख्यमंत्री आज आयेंगे खगड़िया, योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:53 PM

खगड़िया. प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत सीएम नीतीश कुमार आज खगड़िया आयेंगे. सीएम के साथ डिप्टी सीएम, विभागों के मंत्री, राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी आयेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला-प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीएम के कार्यक्रम स्थल क्रमशः महेशखूंट, अलौली गढ़ घाट, समाहरणालय व नगर सुरक्षा तटबंध पर तैयारी व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मालूम हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को महेशखूंट, अलौली तथा शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. महेशखूंट से सीएम साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. सीएम गढ़ घाट में कोसी नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण का स्थल निरीक्षण तथा शहर में नगर सुरक्षा तटबंध का जायजा लेंगे. सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न मार पायेंगे सीएम नीतीश कुमार के खगड़िया आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डीएम अमित कुमार पांडेय तथा एसपी राकेश कुमार ने सीएम के कार्यक्रम स्थल,आसपास सहित महत्वपूर्ण 350 से अधिक जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती कर दी है. महेशखूंट,अलौली व शहर के विभिन्न जगहों पर 57 ड्रॉप गेट बनाया गया है. सीएम की सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल को तैनात किया गया है, जबकि तीनों हेलीपैड क्रमशः महेशखूंट, अलौली व कोसी कॉलेज के आसपास 35 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं महेशखूंट कार्यक्रम स्थल के आस पास 116, अलौली गढ़ घाट के आसपास 51, शहर में 93 ( ड्रॉप गेट व हेलीपैड छोड़कर) जगहों पर मजिस्ट्रेट व फोर्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा परिसदन व समाहरणालय में नौ जगहों पर विशेष चौकसी व सर्तकता बरतने को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. सदर अनुमंडल के लिए एसडीओ अमित अनुराग तथा अलौली डीएसपी संजय कुमार को विधि- व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है, जबकि गोगरी अनुमंडल के लिए एसडीओ सुनंदा कुमारी तथा डीएसपी रमेश कुमार को सुरक्षा व विधी- व्यवस्था का प्रभार सौंपा गया है. आठ सौ से अधिक भूमिहीनों के बीच मुख्यमंत्री बांटेंगे पर्चा भूमि विहिन परिवारों के बीच पर्चा का वितरण किया जायेगा. एडीएम आरती के निर्देश पर बीते कई दिनों से अंचल स्तर पर परचा वितरण की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी. बताया जाता है कि सभी प्रखंड में आठ सौ से अधिक भूमिहीन परिवारों के बीच गुरुवार को जमीन का पर्चा दिया जायेगा. गढ़ घाट पहुंचकर कमिश्नर ने लिया तैयारी का जायजा बुधवार को अलौली गढ़ पहुंचकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने वहां के प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने स्थानीय लोगों से यहां पुल की उपयोगिता के संदर्भ में पूछताछ की. इस दौरान डीएम अमित कुमार पांडेय, एसडीओ अमित अनुराग, डीसीएलआर श्वेता कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि मौजूद थे. सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आप्त सचिव रणवीर वरियार के हस्ताक्षर से सीएम तथा डिप्टी सीएम के संयुक्त खगड़िया यात्रा कार्यक्रम से संबंधित पत्र जारी हुआ है. राज्य स्तर से जारी पत्र के मुताबिक गुरुवार की सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर सीएम हवाई मार्ग से कन्हैया टोला महेशखूंट पहुंचेंगे. करीब 45 मिनट तक सीएम यहां विभिन्न कार्यक्रम क्रमश: पशु आहार संयंत्र का उद्घाटन व निरीक्षण, जिला से संबंधित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास, महेशखूंट के वार्ड संख्या 12,14 का भ्रमण तथा स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. 11 बजकर 25 मिनट पर कन्हैयाचक हेलीपैड से सीएम अलौली के लिए रवाना होंगे. 11 बजकर 40 मिनट पर सीएम उच्च विद्यालय अलौली में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे. करीब 20 मिनट तक सीएम अलौली में रहेंगे. यहां गढ़घाट पहुंचकर सीएम बागमति नदी पर पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे. 12 बजकर 15 मिनट पर सीएम कोसी कॉलेज परिसर में बनाये गये हेलीपैड पर पहुंचेंगे. शहर में सीएम करीब 2 घंटा 20 मिनट तक रहेंगे. अधिकारियों के साथ सीएम करेंगे बैठक सीएम नगर सुरक्षा बांध पर सड़क व एएफएस के प्रस्तावित निर्माण का स्पॉट निरीक्षण, परिसदन में कुछ मिनट आराम तथा सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पत्र के मुताबिक 2 बजकर 35 मिनट पर सीएम का हेलीकॉप्टर खगड़िया से पटना के लिए रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version