सोनल होटल में छापेमारी कर बाल श्रमिक को कराया मुक्त
सोनल होटल में छापेमारी कर बाल श्रमिक को कराया मुक्त
खगड़िया. जिला श्रम अधीक्षक उमेश राय के नेतृत्व में धाबा दल का गठन कर कचहरी रोड स्थित सोनल होटल में शुक्रवार को छापेमारी की गयी. सोनल होटल से एक बाल श्रमिक को कार्य करते हुए पकड़ा गया. बरामद बालक को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया. वहीं नियोक्ता के खिलाफ बाल श्रम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मौके पर श्रम अधीक्षक उमेश राय, लेबर इंस्पेक्टर प्रदीप, प्रभात कुमार, कन्हैया आदि मौजूद थे. जिले में बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य करने वाले सामाजिक संस्था तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक माधव कुमार सिंह, काउंसलर रंजीत कुमार रंजन और बचपन बचाओ के समन्वयक खुर्शीद आलम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है