वर्ष 2030 तक होगा बाल विवाह मुक्त, रोडमैप तैयार

आगामी वर्ष 2030 तक तटवासी समाज न्यास ने बाल विवाह मुक्त करने का रोडमैप तैयार कर लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 6:15 PM

खगड़िया. आगामी वर्ष 2030 तक तटवासी समाज न्यास ने बाल विवाह मुक्त करने का रोडमैप तैयार कर लिया है. गैर सरकारी संगठन तटवासी समाज न्यास ने बाल विवाह पर कार्यशाला आयोजित कर सोमवार को संकल्प लिया. तटवासी समाज न्यास के समन्वयक माधव कुमार सिंह ने बताया कि जिले से 2030 तक बाल विवाह को खत्म कर दिया जायेगा. बताया कि बाल विवाह के खात्मे के लिए असाधारण एकता और दृढ़ निश्चय का प्रदर्शन करते हुए 2024-25 के लिए बाल विवाह के खिलाफ रोडमैप तैयार किया गया है. कार्यशाला में मिले विचारों पर अमल किया जायेगा. तटवासी समाज न्यास आश्वस्त है कि वह जिले को और अंतत: राज्य को 2030 तक बाल विवाह मुक्त बनाएगा. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान जमीनी स्तर पर 2022 में शुरू हुआ, जिसने अपनी पहुंच, प्रभाव और सहयोगियों के नेटवर्क में उल्लेखनीय विस्तार किया है. उन्होंने बताया कि कार्यशाला में मिले अनुभवों पर चर्चा करते हुए न्यास के परियोजना पदाधिकारी डॉ रिज़वानुर रहमान ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि बाल अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं. नए रोडमैप के साथ जमीनी स्तर पर नए विचारों पर अमल में सक्षम होंगे. कहा कि जिले में पंचायतों, जिला परिषदों और पंचों-सरपंचों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे. जमीनी स्तर पर जनजागरूकता अभियानों और कानूनी हस्तक्षेपों के माध्यम से प्रयास करेंगे. लोगों में नैतिक जवाबदेही का भाव पैदा करने के अलावे उन्हें इस बाबत जागरूक किया जायेगा. बाल विवाह अपराध है और उन्हें इस गैरकानूनी काम के नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version