बच्चे राष्ट्र के भविष्य, इन्हें सजाने की है जरूरत .जिला जज

गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों को सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 10:28 PM

खगड़िया. बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला अंतर्गत शिक्षा, कला, विज्ञान, खेल आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों को सम्मानित किया गया. जिला विधिक प्राधिकार के सचिव आरएम तिवारी द्वारा बताया गया कि बाल दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण काजल झाम्ब की अध्यक्षता में विधिक सेवा सदन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिले के कुल 6 बच्चों को सम्मानित किया गया. समारोह में रंजन कुमार(विज्ञान), गीतांजलि कुमारी(कला), परिणीता रणधीर( खेल), सौरभ कुमार( खेल), ज्योति कुमारी ( शिक्षा) तथा राहुल राज ( विज्ञान) को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सुश्री काजल झाम्ब, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया गया. प्राधिकरण के सचिव आर. एम तिवारी द्वारा सम्मानित होने वाले सभी बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने और अपने राज्य एवं देश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण हमेशा उनकी मदद करने के लिए सदैव तत्पर है. सम्मानित होने वाले सभी बच्चे अत्यंत खुश और आत्मविश्वास से परिपूर्ण नजर आ रहे थे. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार द्विवेदी, एडीजे शैलेन्द्र कुमार, ठाकुर अमन कुमार, कुमारी विजया, सुभाष चंद्रा, अतुल कुमार पाठक, द्विजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार , सुमित कुमार सिंह, मुख्य नायक मजिस्ट्रेट आदित्य कुमार सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आर. एम. तिवारी सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी, पीएलवी, एलएडीसी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version