21 वर्ष से कम उम्र वाले की शादी का भोज नहीं खाने का बच्चों ने लिया संकल्प

21 वर्ष से कम उम्र वाले की शादी का भोज नहीं खाने का बच्चों ने लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:44 PM

खगड़िया. सितंबर माह की अंतिम शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के प्राथमिक विद्यालय तांती टोला बभनगामा में बच्चों को बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल शोषण की जानकारी दी गयी. बच्चों को फोकल शिक्षक शशि कांत कुमार ने बताया कि सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श को पहचाने. माता-पिता या अभिभावक के साथ रहे. खेल-कूद के लिए समय सतर्क रहे और यदि मानव तस्करी का कोई मामला आता हो उसके विषय में अपने मित्रों शिक्षकों या अभिभावक को बताये. उन्होंने कहा कि पढ़ना बच्चों का अधिकार है. किसी के कहने पर या जोर डालने पर पढ़ाई न छोड़े. कोई शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करे तो उसकी शिकायत शिक्षकों के अलावा बाल संसद व मीना मंच के सदस्यों से करें. अपने परिवार के लोगों को भी जानकारी दे. हमेशा मित्रवत् व्यवहार रखें. अगर आपके साथ कुछ गलत हो रहा हो तो तुरंत सहायता के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 से संपर्क करें. यदि आप अपने किसी मित्र को मुसीबत में देखें तो तुरंत बाल शोषण होने का सूचना स्थानीय पुलिस को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version