खगड़िया. सदर प्रखंड के संसारपुर हरदाश्चक गांव के समीप हनुमान मंदिर परिसर में बाल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाल संवाद कार्यक्रम मानवता संरक्षण मंच के सेवक द्वारा किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम थे. बाल संवाद कार्यक्रम में दर्जनों बच्चे सहित ग्रामिणों ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम ने कहा कि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. यदि कोई बच्चे भटक जाए या नशा का सेवन करता है तो 112 नंबर पर शिकायत करें. बच्चे निर्भीक होकर आसानी से अपने प्रश्नों को बारी-बारी से रखते गए. कार्यक्रम के आयोजक नीतीश आजाद ने बताया कि बालक संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रेरित करना है. बच्चों के भविष्य कैसे संभले व उन्नति कर देश का नाम रौशन करें. कहा कि स्कूल के बाहरी जीवन से जुड़कर सभी प्रकार के समस्याओं को समाधान करें. सेवक राजमणि श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल जाने की सलाह दी. कहा कि मोबाइल का कम से कम प्रयोग करना चाहिए. मौके पर रोशन, चंदू पासवान, अमित कुमार, सुरेश पासवान, सहित दर्जनों बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है