Loading election data...

डीआईजी के नाम पर साइबर ठगी का शिकार हुआ चित्रगुप्त निवासी

साइबर थाने में प्रियरंजन कुमार ने इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए कांड संख्या 29/24 दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:33 PM

खगड़िया. जिले के उत्तरी राजेन्द्र नगर कोशी कॉलेज चित्रगुप्त नगर निवासी प्रियरंजन कुमार नामक एक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. पीड़ित प्रियरंजन कुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर बताया कि बीते दिन उनके मोबाइल नंबर 9973391608 पर साइबर ठग के नंबर 923035366641 और 919219254026 से व्हाट्सअप कॉल आया. उन्होंने कहा कि डीआईजी बोल रहे हैं. पीड़ित प्रियरंजन को कहा गया कि आपके बेटे को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया हूं. जल्दी से आप 50 हजार रुपये भेजो. तभी हम आपके पुत्र को छोड़ेंगे. जिसके बाद डरे हुए पीड़ित प्रियरंजन कुमार ने साइबर ठग के झांसे में आ गए. अपने मित्र के फोन पे नंबर 7079217447 से साइबर ठग द्वारा भेजे गए मोबाइल नंबर 8250581085 पर पांच हजार रुपये भेजा और पुनः 15 हजार रुपये की मांग किये जाने पर साइबर ठग द्वारा भेजे गए स्केनर पर 15 हजार रुपये भेज दिया. बाद में जब प्रियरंजन ने पुत्र को फोन किया तो पुत्र ने इस प्रकार की कोई घटना घटित नहीं होने की बात बताई. ये जानकर साइबर ठगी का शिकार हो जाने का एहसास प्रियरंजन कुमार को हुआ. जिसके बाद साइबर थाने में प्रियरंजन कुमार ने इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए कांड संख्या 29/24 दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version