सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता का किया निरीक्षण
सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता का किया निरीक्षण
परबत्ता. सिविल सर्जन डॉ रमेन्द्र कुमार ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता का निरीक्षण किया. इस दौरान सिविल सर्जन ने ओपीडी, प्रसव कक्ष, पैथोलॉजी एवं अलग-अलग कार्यालय का अवलोकन किया. इस क्रम में उन्होंने साफ-सफाई का विशेष निर्देश देते हुए संबंधित एजेंसी को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि हर दिन कम से कम चार बार फर्स की सफाई होनी चाहिए. इसके अलावा धुले हुए चादर एवं कंबल की व्यवस्था सभी मरीजों को मिलनी चाहिए. वहीं उन्होंने प्रसूता कक्ष में रूम हीटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके अलावा पैथोलॉजी कक्ष में आवश्यक तौर पर एसी लगाने का निर्देश दिया. मौके अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कशिश, डॉ हरिंदर शर्मा मैनेजर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है