17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार से सुबह 9:00 से 3:15 तक सरकारी विद्यालयों में चलेगी कक्षाएं

आगामी सोमवार से सरकारी विद्यालयों की समय सारणी बदल जायेगी

गोगरी. आगामी सोमवार से सरकारी विद्यालयों की समय सारणी बदल जायेगी. सभी सरकारी विद्यालयों का संचालन मॉर्निंग के बजाय डे किया जायेगा. नये टाइमिंग के मुताबिक सुबह 9:00 बजे से 3:15 तक सरकारी विद्यालय में कक्षा चलेगी. प्रधानाध्यापक के साथ सभी शिक्षकों को विद्यालय में 4:30 बजे तक रहने के लिए अनिवार्य किया गया है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी को विद्यालय शुरू होने के 10 मिनट पूर्व विद्यालय पहुंचना अनिवार्य है. राज्य के सभी माध्यमिक, मध्य, प्राथमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय व मदरसा विद्यालय के लिए निर्धारित समय अवधि में शिक्षक के लिए प्रति सप्ताह कार्य घंटे की न्यूनतम संख्या 45 शिक्षण घंटे जिसके अंतर्गत तैयारी के घंटे भी है निर्धारित की गयी है. 9 से 9:15 तक प्रार्थना, योगाभ्यास, व्यायाम और ड्रिल का समय निर्धारित किया गया है. दूसरी घंटी 9:55 से 10:35 तक चलेगी. 11:15 से 11:55 तक चौथी घंटी चलने के उपरांत 11:55 से 12:35 तक मध्यांतर होगा. जिसमें एमडीएम का वितरण किया जायेगा. 2:35 से 3:15 तक आठवीं घंटी लगेगी. इसके बाद छात्र-छात्राओं के लिए छुट्टी हो जायेगी. 3:15 से 4:00 बजे तक मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्ष व अन्य विशेष कक्षा के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चलेंगी. 4:00 के बाद मिशन दक्ष वह विशेष कक्षा के छात्र-छात्राओं की छुट्टी हो जायेगी. 4:00 बजे से 4:30 तक वर्ग एक और दो के बच्चों को छोड़कर शेष वर्ग के बच्चों के होमवर्क को चेक करना व पाठ टीका तैयार करना एवं मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल तैयार करना एवं साप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार करने का कार्य शिक्षक करेंगे. 4:30 पर शिक्षकों की विद्यालय से छुट्टी होगी.

बैगलेस सुरक्षित शनिवार वर्ग 1 से 8 तक

शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन गतिविधि बैगलेस सुरक्षित शनिवार वर्ग 1 से 8 तक के लिए जारी रहेगी. मध्यांतर तक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कार्य होगा. योजना अवकाश व मध्यांतर के बाद बाल संसद, सभा, खेलकूद, सृजनात्मक गतिविधि, अभिभावकों के साथ बैठक, प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित की जायेगी. जिस माह में पांचवां शनिवार आयेगा उस शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पिछले सभी शनिवार में बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों व गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा. संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत विद्यालय तथा राजकीय उर्दू विद्यालय भी मॉडल टाइम टेबल का पालन करेंगे. मिशन दक्ष के तहत कक्षाएं समय सारणी के अनुसार ली जायेगी. सभी शिक्षक अपने-अपने वर्ग में चिन्हित कमजोर बच्चों का अलग-अलग कक्षाओं में वर्ग संचालन करना सुनिश्चित करेंगे. शिक्षक की उपलब्धता के आधार पर प्रधानाध्यापक रूटीन बनाना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें