16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में चलाया गया साफ सफाई अभियान

डॉ रोशन रवि ने कहा कि दिवाली विद माय भारत द्वारा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी तय की जा रही है

फोटो 3 में कैप्सन. सफाई अभियान में शामिल कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, गोगरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार ‘दिवाली विद माय भारत’ के तहत प्राचार्य डॉ दिवाकर प्रसाद की अध्यक्षता में केडीएस कॉलेज गोगरी में एनएसएस इकाई द्वारा विभाग अध्यक्ष हिंदी विभाग सह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रोशन रवि के नेतृत्व में महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई अभियान चलाया गया. प्राचार्य प्रोफेसर डॉ दिवाकर प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए. डॉ रोशन रवि ने कहा कि दिवाली विद माय भारत द्वारा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी तय की जा रही है. व्यक्ति की मानसिक स्वच्छता ही बाह्य स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है. इसके लिए युवा अपने योग्यता और व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर भी सामाजिक कार्यों में भागीदार बने, ताकि अपना भारत वैश्विक समुदाय के लिए प्रेरणा स्रोत बन सके. हमारे देश के युवा हमारे राष्ट्र के वर्तमान को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले शिक्षित युवाओं की यह विशेष जिम्मेदारी है कि वह अपने शिक्षा का व्यावहारिक प्रयोग करें और राष्ट्र की उन्नति में अपने और अपने समाज के लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित करें. हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार, राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष ब्रज विनोद गौतम, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल ठाकुर, अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रियंका कुमारी, इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ किरण कुमारी बच्चों को स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुस्तकालय अध्यक्ष बबलू कुमार, मनीष कुमार और प्रवीण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें