22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति यात्रा पर खगड़िया पहुंचे सीएम नीतीश, 430 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान खगड़िया जिले को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने महेशखूंट स्थित पशु आहार कारखाना सहित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी, दिन गुरुवार यानी आज प्रगति यात्रा के दौरान खगड़िया पहुंचे. जहां उन्होंने जिले को 430 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया से अपने तीसरे चरण की प्रगति यात्रा की शुरुआत की है. मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 220 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. सुरक्षा व्यवस्था में चूक न हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनौती की गई थी. 

Pashu Ahar Karkhana
पशु आहार कारखाने की तस्वीर

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने जिले के महेशखुंट स्थित पशु आहार कारखाना, जीविका भवन, महिला आरटीआई कॉलेज भवन के उद्घाटन के साथ-साथ खगड़िया के नगर सुरक्षा तटबंध का भी जीर्णोद्धार किया. साथ ही कई विभिन्न योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया.  

Also Read: भीषण ठंड से दिमाग की नस हो रही ब्लॉक, पटना में अब तक ब्रेन स्ट्रोक के इतने मरीज जा चुके अस्पताल

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से किया संवाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महेशखुंट पंचायत के वार्ड नंबर 12 और 14 में विकास कार्य का निरीक्षण किया और जीविका दीदियों के साथ संवाद भी किया. प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने 43 करोड़ की लागत से बने पशु चारा फैक्ट्री का लोकार्पण भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें