CM नीतीश ने खगड़िया में नई योजनाओं का किया शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी दी मंजूरी
CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया जिले में गुरुवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने 430 करोड़ रुपये की लागत से 224 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन किया.
CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया जिले में गुरुवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने 430 करोड़ रुपये की लागत से 224 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें 89 योजनाओं का उद्घाटन और 135 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई और साथ ही यह भी कहा कि किसी भी जरूरत के तहत जिले में और काम कराए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने खगड़िया जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण की घोषणा भी की.
महेशखूंट में पशु आहार कारखाना का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोगरी प्रखंड के महेशखूंट में एक अत्याधुनिक पशु आहार कारखाने का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 43 करोड़ रुपये है और प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन पशु आहार उत्पादन क्षमता होगी. यह कारखाना आसपास के 5 लाख से अधिक पशुपालकों के लिए सहायक सिद्ध होगा. मुख्यमंत्री ने इस कारखाने के संचालन से दुधारू पशुओं के दूध उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद जताई और इसे किसानों के लिए बड़ा लाभकारी कदम बताया.
स्थानीय योजनाओं का जायजा और जीविका दीदियों से संवाद
महेशखूंट पंचायत के वार्ड नंबर 12 का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना, हर घर नल जल योजना जैसी योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से संवाद किया और उनके काम की सराहना की. उन्होंने बताया कि बिहार में 1.31 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर बेहतरीन काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शहरी इलाकों में भी जीविका समूहों की स्थापना की गई है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं.
नये पुल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन
CM ने बागमती नदी पर एक नए पुल के निर्माण की घोषणा की, जो 95 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. इसके साथ ही, खगड़िया शहर में सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट्स को लेकर भी सीएम ने अहम घोषणाएं की. इन परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी.