16 जनवरी को सीएम आयेंगे खगड़िया

खगड़िया आगमन के दौरान सीएम विभिन्न योजनाओं को उदघाटन/शिलान्यास/ अवलोकन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:33 PM

खगड़िया. सीएम नीतीश कुमार 16 जनवरी को खगड़िया आयेंगे. मंत्रीमंडल सचिवालय द्वारा सीएम के आगमन को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सीएम खगड़िया समेत 9 जिलों में जायेंगे. बता दें कि प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत सीएम खगड़िया से करेंगे. मंत्रीमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ ने संबंधित सभी जिले के डीएम, एसपी सहित अन्य पदाधिकारी को पत्र लिखकर सीएम के तीसरे चरण में होने वाले प्रगति यात्रा की जानकारी दी है. सीएम के आगमन के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जिला परिषद अध्यक्ष, नगर सभापति , जिले के विधायक, सांसद, विधान पार्षद भी भाग ले सकेंगे. इन जन प्रतिनिधियों को डीएम के स्तर से सूचना भेजी जायेगी. जानकारी के मुताबिक खगड़िया आगमन के दौरान सीएम विभिन्न योजनाओं को उदघाटन/शिलान्यास/ अवलोकन करेंगे. साथ ही विकासात्मक कार्यों की समीक्षा भी किये जाने की बातें कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version