प्रगति संवाद यात्रा के दौरान सीएम करेंगे योजनाओं का उद्घाटन : पूनम यादव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है. जिले में किये गये विकास कार्य की समीक्षा व लोगों से संवाद करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 जनवरी को खगड़िया आयेंगे.
खगड़िया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है. जिले में किये गये विकास कार्य की समीक्षा व लोगों से संवाद करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 जनवरी को खगड़िया आयेंगे. उक्त बातें सदर के पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि प्रगति संवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा अधिकारी के साथ करेंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सतत आर्थिक विकास के क्षेत्र में नित नये आयाम गढ़ रहा है. राज्य का आर्थिक विकास दर 14.47 हो गया है. राष्ट्रीय आर्थिक दर से 5 फीसदी अधिक हुआ है. पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि जनता से मुख्यमंत्री की प्रगति संवाद यात्रा ( सीएम की यह 15वीं यात्रा ) को ऐतिहासिक बनाने की अपील है. प्रगति संवाद यात्रा से बिहार को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता के लिए जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास करने का काम किया है. ठीक उसी प्रकार जनता का भी कर्तव्य बनता है कि वे जाति व धर्म से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री का साथ देकर बिहार की विकास की गाड़ी को और आगे बढ़ायें. नीतीश को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए पूनम ने कहा कि हमारे दूरदर्शी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सिंचाई आदि क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य किया गया है. पूर्व विधायक ने कहा कि बिहार में बेरोजगार को रोजगार मिला. दिसंबर में आयोजित बिहार बिजनेस मिट में निवेशकों के साथ कुल 1 लाख 81 हजार करोड़ के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है. यह आंकड़ा बीते साल के करीब तीन गुना अधिक है. बालक, बालिकाओं को कई प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. श्रीमती यादव ने कार्यकाल का जिक्र करते कहा कि खगड़िया का विकास का स्वर्णिम काल था. इसमें बिहार के करीब 13 आकांक्षी जिलों में नीति आयोग द्वारा विकास के आधार पर खगड़िया को अतिरिक्त राशि का आवंटन किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है