संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सीओ ने किया समीक्षा

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सीओ ने किया समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:43 PM

प्रतिनिधि,बेलदौर प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन के सीओ कक्ष में अंचल कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ अमित कुमार ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अधिनस्थों को कई तरह के निर्देश दिये. बीते वर्ष नौका परिचालन के लंबित राशि का भुगतान करने, बाढ़ ग्रस्त इलाके के क्षतिग्रस्त नौकाओं की अविलंब मरम्मत करने, बाढ़ शरण स्थली, ऊंचे स्थल का चयन करने, बाढ़ प्रभावित पंचायतवार गोताखोरों की सूची अविलंब जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने राजस्व कर्मचारी को बाढ़ प्रभावित इलाके के चिह्नित 14 हजार 5 सौ परिवारों में से करीब 4 हजार 1 सौ 45 व्यक्तियों से संपर्क कर आधार नंबर लेकर पोर्टल पर आधार अद्यतन करवाने समेत कई निर्देश दिए. सीओ ने कार्यों की समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली में तेजी लाने, लंबित दाखिल खारिज एवं परिमार्जन मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर राजस्व कर्मचारी रामदेव पंडित, विनोद कुमार, गोपाल मिश्र, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version