सड़क निर्माण में लगे मजदूरों पर गिरा धसना, तीन जख्मी

बदला-खिड़निया की ओर चल रहे एसएच 95 सड़क निर्माण कार्य के दौरान हादसा हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:20 PM

मानसी. थाना क्षेत्र के हरदिया बागमती नदी के बीच निर्माण किए जा रहे कल्वर्ट का धसना गिर जाने के कारण तीन मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी मजदूरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है. बताया जाता है कि बदला-खिड़निया की ओर चल रहे एसएच 95 सड़क निर्माण कार्य के दौरान हादसा हुआ है. हादसे में धमाहरा ठुठी मोहनपुर निवासी अनिल पंडित के पुत्र नीतीश कुमार, बलकुंडा निवासी रामचंद्र सिंह के 32 वर्षीय पुत्र आतिश कुमार तथा अररिया जिले के कलानंद मंडल के पुत्र मिथुन कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया जाता है कि एसएच 95 के लिए मिट्टी का कार्य करने के लिए एकलव्य कंपनी को ठेका दिया गया है. एकलव्य कंपनी के सुपरवाइजर अभिषेक कुमार ने बताया कि धसना गिर जाने के कारण मजदूर जख्मी हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version