भ्रष्टाचार के विरोध में समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन 27 को :जिला सचिव

भ्रष्टाचार के विरोध में समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन 27 को :जिला सचिव

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:31 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक जिला कार्यालय योगेंद्र भवन में सोमवार को हुयी. बैठक की अध्यक्षता सहायक जिला सचिव रविंद्र यादव ने किया. सीपीआई बिहार राज्य सचिव पूर्व विधायक कामरेड रामनरेश पांडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार द्वारा 400 पार का नारा हिंदुस्तान की जनता ने नकार दिया. चंद्रबाबू नायडू एवं नीतीश कुमार के समर्थन से एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने में कामयाबी हासिल किया. दूसरे तरफ हिंदुस्तान की जनता ने लोकसभा चुनाव में मजबूत विपक्ष को जनादेश दिया. इसी का परिणाम है कि अब लोकसभा के अंदर मोदी सरकार मनमाने तरीके से हिंदुस्तान के मुट्ठी भर पूंजीपति को लाभ कमाने के लिए बिल को लोकसभा में पेश करने से घबरा रही है. अभी हाल के दिनों में लोकसभा के अंदर जो बजट पेश किया गया. वह विशुद्ध कॉरपोरेट के पक्ष में दिया गया बजट है. इस बजट में किसान मजदूर मध्यवर्गीय व्यापारियों को थमने का काम किया गया. किसानों के फसल का लाभकारी कीमत दिलाने में मोदी सरकार विफल रही है. महंगाई चरम पर है. बेरोजगारों का फौज देश में खड़ा हो रहा है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्य व्यापी आंदोलन के तहत बिहार के तमाम समाहर्ता के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इसी फैसले की रोशनी में 27 सितंबर को समाहर्ता के समक्ष आयोजित विशाल जन प्रदर्शन में हजारों हजार की संख्या में भाग लेने का अपील किया. बैठक को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य जन सेवा दल के राज्य प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 20 अक्तूबर 1939 को मुंगेर में हुआ था. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 85 वां स्थापना दिवस मुंगेर प्रमंडल के लखीसराय में आगामी 20 अक्तूबर 2024 को मनाया जायेगा. इस समारोह में जिले से बड़ी संख्या में साथियों को भाग लेने का अपील किया. जितेंद्र कुमार ने कहा की जन सेवादल का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आगामी 16 से 27 अक्तूबर तक बिहार शरीफ नालंदा में आयोजित किया गया. इस जनसेवा दल शिविर में जिले के ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को भाग लेने का अपील किया. बैठक को संबोधित करते सीपीआई राज्य सचिव मंडल सदस्य शह बिहार राज किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्रभा शंकर सिंह ने कहा कि किसानों के सवालों को लेकर बिहार राज्य किसान सभा जिले का दसवां जिला सम्मेलन शहीद सत्य नारायण सिंह नगर उच्च विद्यालय छिलकौड़ी अलौली के प्रांगण में दिनांक 1 सितंबर 2024 को होगा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने पिछले कार्यों का रिपोर्ट बैठक में पेश किया. आगामी 27 सितंबर को समाहर्ता के समक्ष विभिन्न सवाल जैसे महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, तमाम भूमि परिवारों को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने, बरसों से बसे लोगों को पर्चा देने, सड़क बांध रेलवे लाइन के किनारे बसे परिवारों को पुनर्वासित करने, जमीन सर्वे में हो रही धांधली पर रोक लगाने एवं बट्टेदार रैयत के नाम से सर्वे करने, सरकारी कार्यालय में हो रहे घूसखोरी पर पर रोक लगाने, तमाम वृद्ध व्यक्ति को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने, बिजली बिल बढ़ोतरी वापस लेने एवं प्रीपेड मीटर में ज्यादा बिल आने का उच्च स्तरीय जांच करने, कोसी गंडक गंगा बागमती नदी के बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत देने, जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, अगुवानी सुल्तानगंज तीसरी बार गिरे पुल का उच्च स्तरीय जांच कर संवेदक पर कार्रवाई करने आदि मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन में भाग लेने का अपील किया.

मौके पर सहायक जिला सचिव कामरेड पुनीत मुखिया, अंचल मंत्री परबत्ता कामरेड कैलाश पासवान, चौथम अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, गोगरी अंचल मंत्री राजमोहन यादव, सदर अंचल मंत्री कामरेड विभास चंद्र बोस, जिला कार्यकारिणी सदस्य कामरेड नारायण साह, कामरेड रोहित सदा, गणेश शर्मा, जिला परिषद के सदस्य राधेश्याम तांती, राजकुमार पासवान, चंद्रदेव तांती, चंद्रभूषण सिंह, कामरेड महेंद्र महीप, अधिवक्ता चंद किशोर यादव, नीरज कुमार सिंह, कामरेड नरेश शर्मा, कामरेड भजन लाल सिंह, सुबोध राय, प्रियवत मनी, शंकर सहनी, अरुण यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version