कॉलेज के कर्मी का निधन, प्राचार्य व छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

शहर के कोशी कॉलेज के कर्मी की लंबी बीमारी के कारण पटना के निजी अस्पताल में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:56 PM

खगड़िया. शहर के कोशी कॉलेज के कर्मी की लंबी बीमारी के कारण पटना के निजी अस्पताल में मौत हो गयी. निधन पर कॉलेज प्रशासन ने गहरी संवेदना प्रकट की. साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया. कॉलेज कर्मियों ने बताया कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी रंजीत कुमार का निधन बीते रविवार की रात महावीर कैंसर संस्थान पटना में हो गया. दिवंगत रंजीत कुमार कॉलेज में भौतिकी विभाग में प्रयोगशाला वाहक के रूप में कार्यरत थे. उनकी कर्त्तव्य निष्ठा के कारण परीक्षा विभाग में भी हमेशा उनकी सेवा ली जाती थी. दिवंगत रंजीत कोशी कालेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव भी थे. उनके निधन से कालेज परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी. रंजीत बीते कई महिनों से बीमार चल रहे थे. उनके पार्थिव शरीर को सोमवार को कॉलेज परिसर में लाया गया. जहां प्राचार्य डॉ. तौसीफ मोहसिन, प्रो. सुदर्शन कुमार प्रियदर्शी, डॉ. संजय कुमार मांझी के अलावे कालेज कर्मियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कोशी कालेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ख़ालीद नजमी, सचिव विनोद कुमार, प्रधान सहायक अखिल कुमार सिंह, नरेश दास, लेखापाल असद फ़ारुक़ी, लाल मोहन पंडित, सुप्रिया कुमारी, मो. अमजद, धर्मवीर कुमार सिंह, कुमार रजनीश, प्रीतम कुमार, प्रियंका भारती, श्रीकांत झा, सतीश कुमार, श्रवण कुमार, पंकज कुमार, महेंद्र दास, रघु ठाकुर, उमेश पोद्दार, ओम कुमार, अजय कुमार ,अशोक कुमार, सेवानिवृत्त कर्मचारी बंगाली राम, मो. शमशाद अली, रामलखन पासवान सहित दर्जनों छात्रों ने भी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version