22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएलओ के कार्यों की समीक्षा के लिए राजकीय बुनियादी विद्यालय दुर्गापुर पहुंचे कमिश्नर

मतदाता सूची में नाम जोड़ने/सुधारने/हटाने के लिए आगामी 28 नवंबर तक जमा होंगे आवेदन

मतदाता सूची में नाम जोड़ने/सुधारने/हटाने के लिए आगामी 28 नवंबर तक जमा होंगे आवेदन

………..

प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ की प्रपत्र 6, 7, 8 की समीक्षा

खगड़िया. सोमवार को निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय सिंह ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की समीक्षा की. उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने,मतदाता सूची से हटाने तथा मतदाता सूची में दर्ज अशुद्ध नाम को सुधार करने के लिए प्राप्त हुए प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की समीक्षा की. प्रथम भ्रमण कार्यक्रम के दौरान खगड़िया पहुंचे निर्वाचक सूची के प्रेक्षक सह आयुक्त श्री सिंह ने पूरी पारदर्शिता तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों ( जिनका नाम सूची में दर्ज नहीं हुआ है) का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिये. कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने/सुधारने/हटाने के लिए आगामी 28 नवम्बर तक आवेदन जमा होंगे. अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त हो, इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने अलौली, खगड़िया,परबत्ता तथा बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ( दोनों एसडीओ एवं डीसीएलआर) तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ( बीडीओ व सीओ) को निर्देश दिये. युवाओं के नाम जोड़ने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त उच्च विद्यालय तथा कॉलेज में बीएलओ को भेजकर प्रपत्र-6 भरवाने को कहा. समीक्षा बैठक में आयुक्त सभी ईआरओ एवं एआरओ को कई सुझाव दिये गये. इनका अनुपालन करने के निर्देश दिये. उन्होंने सभी बीएलओ को विशेष अभियान दिवस के दिन अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर प्रपत्र 6, 7 एवं 8 प्राप्त करने के निर्देश दिये. बैठक में डीएम अमित कुमार पांडेय, डीडीसी अभिषेक पलासिया, सदर एसडीओ अमित अनुराग, गोगरी एसडीओ सुगंधा कुमारी, डीसीएलआर श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी आयुक्त ने की बैठक

प्रमंडलीय आयुक्त संजय सिंह ने अलौली, खगड़िया,परबत्ता तथा बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/सचिव के साथ संयुक्त बैठक की. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 अंतर्गत हो रहे कार्य के संदर्भ में आयुक्त ने राजनीतिक दलों के नेताओं से फिडबैक लिया. राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति तथा अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कर, सभी व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित करने का अनुरोध किया. इस दौरान विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने जिला-प्रशासन द्वारा कराए जा रहे निर्वाचन से संबंधित कार्यों की प्रशंसा की. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 में बीएलओ का सहयोग करने का अनुरोध किया.

बूथ पर पहुंचे आयुक्त, लिया जायजा

समाहरणालय में पदाधिकारी तथा राजनीतिक दलों के साथ बैठक से पहले प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह सदर प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय दुर्गापुर एवं मध्य विद्यालय ननकू मंडल टोला रहीमपुर पहुंचकर बीएलओ के कार्य की समीक्षा की. इस दौरान आयुक्त ने बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें