22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिवसीय रामपुर छठ मेला की तैयारी को लेकर कमेटी गठित

बैठक में छठ मंदिर के निर्माण पर विशेष जोर दी गई

गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रोड़ में आयोजित होने वाली 39 वीं ऐतिहासिक वार्षिकोत्सव छठ मेला को लेकर रविवार को कमेटी की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता नागेश्वर प्रसाद यादव ने किया. बैठक में आगामी सात दिवसीय छठ मेला को लेकर कार्यक्रम का रूप रेखा सर्वसम्मति से तय किया गया. जिसमें 8 नवंबर को मेला का उद्घाटन किया जाएगा. 9 नवंबर की रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम व दिन में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 10 नवंबर को घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता गोगरी के भगवान हाई स्कूल के मैदान में दोपहर एक बजे से होगी.11 नवंबर को क्विज प्रतियोगिता व रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12 नवंबर को कवि सम्मेलन रात्रि कार्यक्रम, 13 नवंबर को भाषण एवं डांस प्रतियोगिता व रात्रि नाटक, 14 नवंबर को जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम, 15 नवंबर को मूर्ति विसर्जन के साथ मेला का समापन किया जायेगा. बैठक में छठ मंदिर के निर्माण पर विशेष जोर दी गई. जिसमें सभी सदस्यों ने बारी-बारी से अपना योगदान राशि की घोषणा किया. जिसमें मेला मंत्री मृत्यंजय गोप ने एक लाख एक हजार रुपये दान में दिया. मेला को आकर्षक बनाने के लिए मौत कुंआ, टावर झूला, हेलिकॉप्टर झूला, ब्रेक डांस, ड्रायगन ट्रेन, चिड़िया घर, मीना बाजार, सर्कस जादूगर, छोला चाट के साथ लजीज व्यंजन की दुकान की व्यवस्था की गई. बैठक में सहमंत्री मुकेश साह, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, दयानंद राकेश, मेला प्रभारी प्रभात कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, बाजार प्रभारी सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें