बापू मध्य विद्यालय में शुरू हुआ सामुदायिक किचेन, चार जगहों पर भोजन की व्यवस्था आज से
बाढ़ पीड़ितों के भारी विरोध/शोर - शराबा तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों की नाराजगी के बाद आखिरकार रविवार को शहरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिये सामुदायिक किचेन शुरू कराया गया.
चारों प्रखंडों में 35 हजार से अधिक लोग हुए बाढ़ से प्रभावित, खगड़िया. बाढ़ पीड़ितों के भारी विरोध/शोर – शराबा तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों की नाराजगी के बाद आखिरकार रविवार को शहरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिये सामुदायिक किचेन शुरू कराया गया. बापू मध्य विद्यालय में सामुदायिक किचेन संचालित किये गये हैं. यहां बाढ़ से प्रभावित लोग सुबह – शाम भोजन कर सकेंगे. एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि सोमवार से रहीमपुर पंचायत में भी चार जगहों पर सामुदायिक किचेन आरंभ हो जाएंगे. जिसकी तैयारी कर ली गई है. सीओ समेत अन्य संबंधित कर्मियों को इस संबंध में निर्देश दिये जा चुके हैं. बताया कि सहनी टोला स्थित छात्रावास, कुम्हरचक्की हनुमान मंदिर के पास, विश्वकर्मा मंदिर के पास रहीमपुर मध्य पंचायत तथा दुर्गापुर ढाला शिव मंदिर के पास बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिये सोमवार से सामुदायिक किचेन शुरू होंगे. वहीं मथार में बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच सूखा राशन बांटे जाने की बातें कही गई है. सीओ द्वारा फोन नहीं उठाए जाने पर नप सभापति ने जताई नाराजगी . बाढ़ पीड़ितों की सहायता सहित सोमवार से आरंभ होने वाले सामुदायिक किचेन की तैयारी से संबंधित बैठक में नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता को लेकर अंचल प्रशासन के रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीओ को आड़े हाथों लिया. बापू मध्य विद्यालय में आयोजित बैठक में नगर सभापति ने कहा कि आपदा की घड़ी में दुश्मन भी पीड़ित की मदद करते हैं, लेकिन बाढ़ पीड़ितों की ससमय मदद करना तो दूर सीओ फोन भी नहीं उठाते हैं. एसडीओ से इस बात की शिकायत करते हुए नगर सभापति ने कहा कि तीन दिन बाढ़ से प्रभावित परिवार मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सीओ को उनकी कोई परवाह नहीं है. मौके पर एसडीओ ने नगर सभापति को शांत कराते हुए सीओ को आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान बैठक में सीओ ब्रजेश पाटिल स्वंय भी मौजूद थे. बाढ़ की समीक्षा व तैयारी बैठक में एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन राजस्व पदाधिकारी शंभू कुमार आदि मौजूद थे . 35 हजार के पार पहुंच गई बाढ़ प्रभावितों की संख्या चारों प्रखण्डों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्यां 35 हजार के पार पहुंच गई. जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 27 हजार 405 एवं शुक्रवार को बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्यां 19 हजार 770 था. जानकारी के मुताबिक परबत्ता प्रखण्ड में सर्वाधिक 15 हजार 495 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं गोगरी में यह संख्यां 7 हजार 720, खगड़िया प्रखण्ड में 9 हजार 500 तथा मानसी प्रखण्ड में 2 हजार 400 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है