11 मई तक होगी दो परीक्षा केंद्रों पर कंपार्टमेंटल परीक्षा

11 मई तक होगीकंपार्टमेंटल परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:43 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक विशेष कंपार्टमेंटल परीक्षा हो रही है. परीक्षा 11 मई तक होगी. बताया जाता है कि परीक्षा दो पालियों में हो रही है. प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वा से 12:45 बजे अपराह्न एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक होगी. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सफल आयोजन के लिए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्र के 500 गज के अंदर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखे जाने के मद्देनजर धारा 144 लगाया गया है. अनुमंडल दंडाधिकारी अमित अनुराग द्वारा परीक्षा केंद्र मिडिल स्कूल हाजीपुर उत्तर, बापू मिडिल स्कूल बलुआही के आस-पास निषेधाज्ञा लगाया है. कोई भी व्यक्ति निषिद्ध क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति जमाबड़ा नहीं लगा सकता है. कोई भी व्यक्त्ति निषिद्ध क्षेत्र में मटर गश्ती नहीं करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version