प्रतियोगिता के दूसरे दिन एक दर्जन टीम के बीच हुआ मुकाबला
गोपालगंज की टीम ने एकतरफा मुकाबले में लखीसराय को 5 गोल से हराया
खगड़िया. राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल बालक 19 खेल प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन जेएनकेटी व मुथुरापुर खेल मैदान में एक दर्जन टीम के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ. दूसरे दिन की प्रतियोगिता में कई टीम के खिलाड़ियों ने भाग नहीं लिया. इसके कारण विपक्षी टीम को वॉक ओवर में विजयी घोषित किया गया. शनिवार को वैशाली तथा औरंगाबाद फुटबॉल टीम के बीच खेले गए. मैच में औरंगाबाद की टीम दो गोल से जीत हासिल की. इसी तरह मधुबनी की टीम ने दरभंगा को 4 गोल से, शिवहर की टीम ने समस्तीपुर को 2 गोल से सहरसा की टीम ने भागलपुर को 2 गोल से गोपालगंज की टीम ने एकतरफा मुकाबले में लखीसराय को 5 गोल से हराया. कटिहार, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद तथा पूर्णिया की टीम वॉक ओवर में विजयी हुई, जबकि सिवान व बेतिया, कैमूर व रोहतास के बीच खेले गए मैच ड्रा रहा. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा घनश्याम कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन यानि रविवार को शेखपुरा व लखीसराय, मुजफ्फरपुर व सहरसा, खगड़िया व नवादा , सीतामढ़ी व अरवल, बक्सर व बिहार एकलव्य, मुंगेर व मधेपुरा, किशनगंज व बैशाली, पटना व औरंगाबाद, जमुई व मधुबनी, दरभंगा व सारण, अररिया व शिवहर, समस्तीपुर व पूर्वी चंपारण तथा सुपौल व पूर्णिया टीम के बीच जेएनकेटी व मथुरापुर खेल मैदान में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है