जमीन हड़पने की नीयत से रैयती जमीन को जोत आवाद कर देने की शिकायत
थाना क्षेत्र के माली पंचायत के हाजीनगर गांव में खतियानी जमीन को आरोपित पक्ष के लोगों द्वारा कब्जा करने की नीयत से जोत आवाद कर देने का मामला प्रकाश में आया है
बेलदौर. थाना क्षेत्र के माली पंचायत के हाजीनगर गांव में खतियानी जमीन को आरोपित पक्ष के लोगों द्वारा कब्जा करने की नीयत से जोत आवाद कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में माली पंचायत के हाजीनगर गांव निवासी चंदेश्वरी मालाकार के पुत्र पांडव मालाकार ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कारवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में इन्होंने अकहा गांव के धनिकलाल रजक के पुत्र सूरज रजक, महाबीर रजक के पुत्र शंभू मालाकार एवं रामचंद्र मालाकार को आरोपित बनाते बताया कि मेरे माली मौजा स्थित निज खतियानी जमीन को उक्त आरोपियों द्वारा हथियार के बल पर हड़पने की नियत से जोत आबाद कर दिया गया. इसके विरोध करने पर आरोपित पक्ष जान से मार देने की धमकी दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया है कि पीड़ित के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है