काम के दौरान गंभीर रूप से बीमार हुए पति की इलाज के अभाव में मौत हो जाने की शिकायत
बेलदौर. थाना क्षेत्र के तेलिहार गांव निवासी मुरारी चौधरी की पत्नी प्रभा देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर संबंधित ठेकेदार द्वारा बीमार पति से जबरन काम कराने से उनकी मौत हो जाने की शिकायत कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता के मुताबिक इनके पति मुरारी चौधरी को गांव के ही स्वर्गीय अधिक लाल सिंह के पुत्र पवन सिंह 7 माह पूर्व आंध्र प्रदेश सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करवाने लेकर गये थे. वहीं काम करने के दौरान जब वे गंभीर रूप से बीमार हो गए तो इलाज करवाने के बजाय उक्त ठेकेदार अपने फायदे के लिए जबरन उनसे काम करवाते रहे. वहीं इसकी जानकारी मिलने पर जब संबंधित ठेकेदार से उन्हें घर भिजवाने का अनुरोध करती रही. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें घर भेजने में उन लोगों ने कोई दिलचस्पी नहीं ली. जबकि परदेश में इलाज के अभाव में उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई एवं बीते 25 जनवरी को करीब 3 बजे दिन में उनके पेट और सीने में दर्द होने लगा. लेकिन जानकारी के बाद भी ठेकेदार के मुंशी या कर्मी इलाज करवाने उन्हें अस्पताल नहीं ले गया. इसके कारण पेट और सीने की दर्द से उनकी मौत हो गयी. मौत हो जाने के बाद उनका पोस्टमार्टम तक नहीं करवाया गया एवं आनन-फानन में एंबुलेंस से उनके शव को मृतक के घर भिजवा दिया गया. मृतक का शव देख पत्नी समेत बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना से आहत पीड़ित परिजनों ने जब उक्त ठेकेदार से भरण-पोषण को लेकर मुआवजे की मांग भी किया तो मुआवजा के रूप में सहयोग करने से उक्त ठेकेदार द्वारा आनाकानी की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है