गेहूं फसल को जुताई कर बर्बाद करने की शिकायत

पुलिस उक्त मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 10:26 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा एन एच 107 से पूरब बहियार में लगी गेंहू फसल को आरोपित पक्ष के लोगों द्वारा हथियार के बल पर जुताई कर बर्बाद कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीरनगरा गांव निवासी स्वर्गीय योगी यादव के पुत्र नंदकिशोर यादव ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित के मुताबिक उसके एन एच 107 पथ से पूरब 15 कट्ठा खेत में गेहूं की फसल लगी हुई थी. लेकिन बीते बुधवार की रात्रि गांव के ही आरोपित पक्ष के राजकुमार यादव उर्फ भूटन यादव, रामविलास यादव, नीतीश कुमार समेत आधे दर्जन लोग खेत पर पहुंचकर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए ट्रैक्टर से गेहूं के फसल को जोत कर नष्ट कर दिया. जब गांव के किसान अपने खेत की ओर गया तो खेत जोता हुआ देख, इसकी तत्काल सूचना खेत मालिक को दिया. वहीं सूचना पर खेत मालिक आनन फानन अपने खेत पर पहुंचे. वही ट्रैक्टर से जुताई कर बर्बाद हुई फसल देख हताश हो गये. इस संबंध में पीड़ित नंदकिशोर यादव ने बताया कि राजकुमार यादव एक सप्ताह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर पीरनगरा गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इसके कारण ग्रामीण उक्त व्यक्ति से डरे सहमे हुए हैं. वहीं पीड़ित किसान की शिकायत को गंभीरता से लेते अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने एसआई सतीश कुमार पटेल को पुलिस बल के साथ घटनास्थल भेजकर मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. वहीं मामले की छानबीन के दौरान जब पुलिस ने आरोपित पक्ष से उक्त खेत के कागजात की मांग की तो कागजात देने से आरोपित पक्ष इंकार कर गये. पुलिस उक्त मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version