महादलित महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने की शिकायत

घटना बीते शुक्रवार के शाम की बताई जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:04 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी पश्चिमी पार गांव में एक महादलित महिला को जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते शुक्रवार के शाम की बताई जा रही है. आनन फानन में पीड़ित परिजनों ने घायलावस्था में उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया. जबकि पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध में कैंजरी पश्चिमी पार गांव निवासी राजो रजक की करीब 40 वर्षीय पत्नी मधुबाला देवी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर बताई कि गांव में इन दिनों घर के चारों ओर बाढ़ का पानी फैला हुआ है एवं रास्ता भी बाढ़ के पानी में अवरूद्ध है. इसके कारण अस्थाई रूप से गांव के जीतन शर्मा के जमीन होकर आवाजाही कर रहे हैं. लेकिन शुक्रवार की शाम जब आवश्यक काम कर उक्त रास्ते होकर ही घर की ओर आ रही थी तो अचानक पड़ोस के करीब 55 वर्षीय जीतन शर्मा समेत इनके पुत्र रुपेश शर्मा एवं बहू पूनम देवी षड्यंत्र रचकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए लाठी डंडा एवं देसी कट्टा से लैस होकर मारपीट की. पीड़ित परिजनों में भय का माहौल है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राजन ने मामले को गंभीरता से लेते प्राथमिकी दर्ज कर नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version