शादी की नीयत से नाबालिग लड़की को अगवा कर लेने की शिकायत
थाना क्षेत्र के एक गांव से 23 वर्षीय युवक द्वारा शादी करने की नीयत से एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.
बेलदौर. थाना क्षेत्र के एक गांव से 23 वर्षीय युवक द्वारा शादी करने की नीयत से एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित लड़की की मां ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कारवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते 16 जनवरी को करीब 1 बजे दिन में फोन आया कि हमें पांच लाख रुपए फिरौती दो नहीं तो तुम्हारी पुत्री को बेचकर रुपया प्राप्त कर लेंगे. वहीं काफी खोजबीन करने के दौरान जब भनक लगी कि गांव के ही 23 वर्षीय युवक शादी करने की नीयत से उसे अगवा कर लिया है. आरोपित युवक के पिता पर अपने पुत्री की बरामदगी करवाने को लेकर दबाव बनाया तो उसने अतिशीघ्र मेरी पुत्री को बरामदगी करवा देने का भरोसा दिया. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी मेरी पुत्री का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं अप्रिय घटना की आशंका से अपनी पुत्री की बरामदगी करवाने को लेकर पुलिस से शिकायत की. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर गायब हुई लड़की की बरामदगी को लेकर हरसंभव प्रयास में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है