17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम तोड़ने के विवाद में अगवा करने की शिकायत

नपं के स्थानीय बाजार निवासी शिवपूजन साह के पुत्र गणेश साह ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर आम तोड़ने के विवाद में लापता हुई अपने पत्नी के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी.

बेलदौर. नपं के स्थानीय बाजार निवासी शिवपूजन साह के पुत्र गणेश साह ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर आम तोड़ने के विवाद में लापता हुई अपने पत्नी के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी. वहीं उन्होंने आरोपित पक्ष पर उसे अगवा कर लेने का आरोप लगाते मामले की छानबीन कर पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में इन्होंने बताया कि गत रविवार को करीब 4 बजे सुबह मेरी पत्नी संजो देवी अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान 50 वर्षीय ओम प्रकाश साह, 48 वर्षीय जयप्रकाश साह, 62 वर्षीय बिंदु देवी साजिश के तहत मेरी पत्नी को अकेली पाकर अपहरण कर लिया. हम लोग घर में सोए हुए थे, जब 5 बजे सुबह जागे तो मैं अपनी पत्नी को नहीं देखे तो खोजबीन करने लगे. उक्त मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति अपने पत्नी को खोजबीन किया, लेकिन पता नहीं चला. सूचक ने बताया कि बीते शनिवार को मेरा पुत्र राजीव कुमार करीब 7 बजे सुबह बगीचे से 10 आम तोड़कर लाया था. इसी बात को लेकर जयप्रकाश साह से कहां सुनी हुई थी. दूसरे पक्ष के पीड़ित व्यक्ति जयप्रकाश साह ने बताया कि हम लोगों को किसी भी व्यक्ति से विवाद हुआ ही नहीं है, झूठा मुकदमा में हम लोगों को फसाने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि गणेश साह के पुत्र राजीव कुमार के यहां मेरा दस लाख रुपया बाकी है, उक्त युवक के द्वारा कई निर्दोष को फंसा कर न्यायिक हिरासत भेजा गया. जिस कारण गणेश साह के पुत्र का मनमानी चरम सीमा पर है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की छानबीन कर आवश्यक कारवार्ई की जाऐगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें