20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित महिला से दुष्कर्म की शिकायत

पीड़िता अपने परिजनों के साथ बेलदौर थाना पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी

बेलदौर. थाना क्षेत्र के एक गांव में छह बच्चे की मां के हाथ पैर बांधकर मक्का खेत में आरोपित द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के लिखित आवेदन पर पुलिस बेलदौर थाना में कांड संख्या 128/24 दर्ज कर पुलिस तत्काल कार्रवाई में जुट गयी है. गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. इधर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महादलित पीड़िता मसाला बेचने का काम करती है. वह मसाला बेचकर शाम में घर लौट रही थी. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए आरोपित ने महादलित महिला को पीछे से पकड़ लिया. फिर उसे मकई खेत में ले जाकर उसके हाथ और पैर बांध दिया. इसके बाद शराब के नशे में धुत होकर आरोपित रात में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता का हाथ और पैर बंधा ही छोड़कर आरोपित फरार हो गया. घटना को अंजाम देने वाले आरोपित भी पांच बच्चे का पिता बताया जा रहा है. जिस गांव की पीड़िता है उक्त गांव से आरोपित का घर सटा हुआ भी है. पीड़िता जब देर रात तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन खोजबीन के दौरान गुरुवार को करीब 11 बजे दिन में उक्त महिला को खेत से हाथ और पैर बंधा हुआ अवस्था में परिजनों ने बरामद किया. इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ बेलदौर थाना पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी. वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते तत्काल पीड़िता के शिकायत पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. वहीं पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें