सीपीआई के लोकल सचिव बने कॉमरेड सच्चितानंद

पार्टी राज्य कमेटी सदस्य सह जिला सचिव मंडल सदस्य हरेराम चौधरी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:53 PM

खगड़िया. गोगरी का 24वां लोकल सम्मेलन कामरेड सीताराम येचुरी नगर धनखेता में शनिवार को किया गया. झंडोत्तोलन पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने किया. अंचल के सभी 16 ब्रांचों के सम्मेलनों से निर्वाचित 56 प्रतिनिधियों का विशेष सत्र कामरेड भीम साह और कामरेड प्रहलाद सिंह के अध्यक्ष मंडली में शुरू हुआ. शोक प्रस्ताव पार्टी के गोगरी लोकल कमेटी के सचिव वीरेन्द्र कुमार यादव ने रखा. सभी प्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया. पार्टी राज्य कमेटी सदस्य सह जिला सचिव मंडल सदस्य हरेराम चौधरी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है. समाज में नफरती माहौल कायम कर लगातार देश के जनतांत्रिक ढांचे और संविधान को कमजोर करने में लगी है. देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ गई है. लोकल सचिव कामरेड वीरेन्द्र कुमार यादव ने पिछले तीन वर्षों के कामों का लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत किया. जिस पर 16 साथियों ने बहस कर रिपोर्ट को समृद्ध किया. जिसके बाद रिपोर्ट को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय नई लोकल कमेटी का चुनाव किया गया. जिसमें वीरेन्द्र कुमार यादव,सच्चितानंद सिंह,भीम साह,अर्जुन चौरसिया,गीता यादव,अमर सिंह प्रकाश,प्रेमशंकर मिश्रा,मोहम्मद कियाम,प्रहलाद सिंह,सुधीर चौरसिया,नलिनेश सिन्हा और अर्जुन सिंह शामिल हैं. मौके पर संजीव कुमार यादव,लाल मोहम्मद,कैलाश दास,रामबहादुर मंडल और बेचन पासवान मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से कामरेड सच्चितानंद सिंह को अगले कार्यकाल के लिए सचिव चुन लिया गया. सम्मेलन का समापन पार्टी जिला सचिव कामरेड संजय कुमार ने किया. सम्मेलन का मार्गदर्शन करने के लिए जिला सचिव मंडल सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version