तीन दिवसीय रामधुनी यज्ञ का समापन
तीन दिवसीय रामधुनी यज्ञ का समापन
पसराहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर एक पैकांत पंचायत के विरवास के वार्ड नंबर सात में तीन दिवसीय रामधुन यज्ञ का समापन हुआ. समाजसेवी राजीव राव व वार्ड सदस्य चंदन कुमार ने बताया की रामधुनी यज्ञ में नीरपुर मिथलेश महंत, मालपा राजीव महंत, पिपरा जितेंद्र महंत,ग्वास मंजीत महंत इत्यादि जगहों से मंडली टीम पहुंची है. रामधुन के जाप और धूप, अगरबत्ती, बेलपत्र से सुगंध से सारा इलाका सुगन्धित हो उठा. मौके पर मौजूद अमित शर्मा, सुशील शर्मा, नीतीश कुमार, बिपिन साह, पप्पू शर्मा, मुन्नी शर्मा, डॉ. कपिलदेव शर्मा, शंभु शर्मा, देवो शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है