उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के कार्य काल में कराया गया जातिगत जनगणना
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के कार्य काल में कराया गया जातिगत जनगणना
खगड़िया राजद कार्यालय बलुआही में पार्टी के जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने 17 महीने के शासन काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव बना कर बिहार में जातिगत जनगणना करवाया. अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा, अति-पिछड़ा वर्ग के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण देने का काम करवाया. कुमार ने कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब राजद के साथ थे, तो आरक्षण के पक्षधर थे. राजद के जिला सोशल मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने ही आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने का मांग उठाया. जब आरक्षण पर आंच आया तो तेजस्वी यादव ही आरक्षण बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. बाकी बीच में बहुत लोग आए और गए. हर तरह से आरक्षण बढ़ाने और जाति आधारित गणना का क्रेडिट भी लेने की होड़ में रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है