आरक्षण को लेकर तांती समुदाय का हुआ सम्मेलन

मंच संचालन संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीलकमल तांती ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:06 PM

बेलदौर. प्रखंड के तेलिहार पंचायत के कोहवा बासा में बुधवार को पान तांती तत्वा समुदाय के लोगों ने राजनीतिक एवं सामाजिक भागीदारी को लेकर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय महासम्मेलन कर आवश्यक चर्चा की. सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पिंकु कुमार ने की. जबकि मंच संचालन संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीलकमल तांती ने किया. सम्मेलन के दौरान संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता पान ने राजनीतिक एवं सामाजिक हासिए पर रहने वाले इस समुदाय के लोगों को जागरूक करते बताया कि हम लोग मूल रूप से पान जाति के हैं. लेकिन तांती तत्वा की वजह से पिछड़ी जाति में हम लोगों को सरकार डाल दिए हैं. इन्होंने बताया कि नीतीश सरकार के दोहरी नीति के कारण इस समुदाय के लोग हासिए पर है. लेकिन तांती तत्वा समाज अब जागरूक हो गया है. इन्होंने बताया कि सरकार अगर इस तरह भ्रम पैदा करने वाले आरक्षण को वापस नहीं लेगी एवं इसे अनुसूचित जाति में शामिल कर राजनीतिक एवं सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित नहीं करेंगे तो आगामी चुनाव में इस समुदाय के लोग सरकार इस दोहरी नीति का विरोध करेंगे. वही संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीलकमल तांती ने इस समाज के लोगों से जागरूक होकर बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूक कर उन्हें नियमित विद्यालय भेजने की बात कही. वही इन्होंने आगामी 8 दिसंबर को बेगूसराय में प्रस्तावित संघ के रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की. मौके पर राम पुकार, विकास कुमार , संजय कुमार, संजीव कुमार ताती , महेश्वर तांती प्रखंड प्रवक्ता राजेंद्र तांती सहरसा ,मनोज मुखिया, बिजली तांती ,बबलू तांती, इन्द्रदेव तांती, जय कृष्ण तांती नवीन कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version